महाकाल के दर पर पहुंचे शिवराज
पूजा अर्चना कर प्रदेश व देश की खुशहाली मांगी
उज्जैन 16 दिसम्बर (इ खबरटुडे) । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुंचे। उज्जैन पहुंच कर उन्होंने सबसे पहले श्री महाकालेश्वर मन्दिर जाकर भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन किया। पूजन के अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह एवं उनके पुत्र श्री कार्तिकेय भी साथ थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इसके बाद निर्माणाधीन भारत माता मन्दिर पहुंचे तथा उन्होंने मन्दिर निर्माण के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री चौहान इसके बाद सपरिवार हरसिध्दि मन्दिर, मंगलनाथ तथा कालभैरव मन्दिर पहुंचे तथा सभी मन्दिरों में उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ विधायक पारस जैन, डॉ.मोहन यादव, अनिल फिरोजिया, बहादुरसिंह चौहान,सतीश मालवीय सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
हेलीपेड पर अगवानी की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज हेलीकॉप्टर से पुलिस लाईन स्थित हेलीपेड पर पहुंचे। हेलीपेड पर मुख्यमंत्री श्री चौहान की अगवानी विधायक श्री पारस जैन, डॉ.मोहन यादव, अनिज फिरोजिया,मुकेश पण्डया, बहादुरसिंह चौहान, दिलीप शेखावत, सतीश मालवीय तथा महापौर रामेश्वर अखंड द्वारा की गई।
इस अवसर पर उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री किशोर खंडेलवाल, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री अशोक प्रजापत, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, जिला अध्यक्ष श्री श्याम बंसल, श्री इकबालसिंह गांधी, पूर्व सांसद डॉ.सत्यनारायण जटिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
देव दर्शन करने के पश्चात् मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान नागझिरी पुलिस लाईन स्थित हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिये रवाना हुए। इस अवसर पर विधायकगण, आईजी श्री वी.मधुकुमार, जिला पंचायत सीईओ डॉ.एम.पी.पटेल, एडीएम श्री अवधेश शर्मा, जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।