mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

मध्‍य प्रदेश में खुले में एसिड की बिक्री पर रोक, अभियान चलाएगी सरकार

भोपाल,16 जनवरी (इ खबर टुडे)। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म छपाक को टैक्स फ्री करने के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में खुले में एसिड (तेजाब) की बिक्री पर रोक लगा दी है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फिल्म को टैक्स फ्री करना ही काफी नहीं है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरुकता के साथ कड़े कदम उठाने की जरूरत है। नाथ ने एसिड की खुले में बिक्री को लेकर प्रदेशभर में अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री नाथ ने टि्वटर पर लिखा है कि प्रदेश में किसी भी बहन-बेटी पर एसिड अटैक की घटनाओं की रोकथाम के लिए खुले में एसिड की बिक्री पर नियंत्रण और अंकुश बेहद जरूरी है। उन्होंने लिखा है कि ऐसी घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। ऐसी घटना सामने आने पर जिम्मेदारी भी तय होगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा भी मिलेगी।

Back to top button