December 25, 2024

मध्‍यप्रदेश में साढ़े चार हजार करोड़ रुपए निवेश करेंगी कंपनियां

jobs

भोपाल,04 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। प्रदेश में निवेश का माहौल बनाने में जुटे मुख्यमंत्री कमलनाथ को प्रारंभिक तौर पर सफलता मिलती नजर आ रही है। आठ कंपनियों ने प्रदेश में साढ़े चार हजार करोड़ रुपए निवेश करने के प्रस्ताव दिए हैं।

इन पर शनिवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाले कैबिनेट की निवेश संवर्धन एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विचार होगा। तीन कंपनियों ने निवेश के बदले में मौजूदा नीतियों के तहत मिलने वाली सुविधाओं से कुछ अधिक की मांग की है।

कैबिनेट बैठक के ठीक बाद होने वाली इस बैठक में मंडीदीप में मेट्रिक्स फार्मा के 490 करोड़ रुपए के दो प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। इसमें एक प्रस्ताव पर्सनल केयर प्रोडक्ट से जुड़ा हुआ है। वहीं, राजनगर सतना में केजीएस सीमेंट 281 करोड़ रुपए निवेश कर प्लांट लगाएगा। सदगुरु सीमेंट ने 425 करोड़ रुपए की लागत से करोदिया धार में सीमेंट प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है।

वहीं, जयदीप इस्पात एंड अलॉय पीथमपुर धार में लोहे का सरिया बनाने का 225 करोड़ रुपए निवेश करके प्लांट लगाएगा। इन प्रस्तावों के अलावा तीन अन्य प्रस्ताव अतिरिक्त सुविधाओं की मांग को लेकर अंतिम निर्णय के लिए बैठक में रखे जाएंगे। उद्योग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इंडिया सीमेंट हटा दमोह में 14 सौ करोड़ रुपए का निवेश करके इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट लगाने जा रहा है।

कंपनी ने मौजूदा नीतियों के तहत मिलने वाली सुविधाओं के अतिरिक्त मांग की है। इसी तरह मंडीदीप में प्रॉक्टर एंड गैंबल के बेबी डायपर और सेनटरीन नेपकिन बनाने की 500 करोड़ रुपए का लागत से यूनिट बनाई जानी है। इसके लिए भी कंपनी ने अतिरिक्त सुविधा मांगी है।इसी तरह ग्रेनाइड बनाने वाली एचईजी कंपनी ने 12 सौ करोड़ का निवेश करने के लिए मौजूदा पैकेज से अतिरिक्त छूट का आवेदन दिया है। इन प्रस्तावों पर शनिवार को बैठक में विचार करके अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds