December 25, 2024

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए फिर शुरू हुई राजनीति

congress17.01.17

भोपाल,05 नवंबर(इ खबर टुडे )। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष को लेकर दिल्ली में एक बार फिर सरगर्मी बढ़ गई है। इसका कारण एआईसीसी महासचिव और प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के प्रदेश के चार दिनी प्रवास के बाद दिल्ली पहुंचना और फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात है।

इसी बीच सिंधिया का ग्वालियर-चंबल का तीन दिन का दौरा भी निरस्त होने से इसे तेजी से हवा मिली है। प्रदेश प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया पिछले दिनों मप्र के चार दिन के प्रवास पर आए थे और उनकी मुख्यमंत्री कमलनाथ व कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा हुई थी। बाबरिया ने मीडिया से चर्चा में स्वीकारा था कि उनकी नेताओं से चर्चा संगठन पर ज्यादा केंद्रित थीं। उन्होंने प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने की बात भी कही थी।

मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पहुंचे दिल्ली
वहीं, मुख्यमंत्री कमलनाथ भी सोमवार को दिल्ली पहुंचे हैं। बताया जाता है कि उनकी कांग्रेस के कुछ नेताओं से चर्चा भी हुई है। सूत्र बताते हैं कि मप्र के पीसीसी अध्यक्ष का फैसला मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अब कभी भी होने के संकेत हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पीसीसी अध्यक्ष के प्रभार से मुक्त होने के लिए कई बार सार्वजनिक रूप से बयान दे चुके हैं, लेकिन हाईकमान के संगठन के लिए किसी सर्वमान्य नेता के नाम पर फैसला लेने में बेहद सावधानी बरतने की कोशिश से इसमें देरी हो रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds