January 24, 2025

मतदाता जागरूकता का नारा लेकर निकले दिव्यांगजन

election logo

रतलाम,09 अक्टूबर(इ खबर टुडे)।रतलाम जिले में चारों तरफ मतदाता जागरूकता का माहौल है। आज रतलाम जिला पंचायत परिसर से शहर के दिव्यांगजन भी मतदाता जागरूकता का नारा लेकर निकले। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा के साथ दिव्यांगजनों ने मतदाता जागरूकता की रैली निकाल कर मतदान करने का संदेश दिया।दिव्यांग यह नारा लगा रहे थे कि “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” । इसके पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने दिव्यांगों की इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जन चेतना परिषद स्कूल में रैली का समापन हुआ इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत जिले में दिव्यांग जनों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रत्येक जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

सभी दिव्यांग उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करें। इस दौरान स्कूल के दिव्यांग विद्यार्थियों तथा अन्य दिव्यांगों को ईवीएम तथा वीवीपट का उपयोग सिखाया गया।

You may have missed