भारी बारिश से थमी मुंबई,सड़कों पर भारी जलभराव ,रेड अलर्ट
मुंबई,03 अगस्त (इ ख़बर टुडे)। मुंबई और आसपास के कई इलाकों में शुक्रवार रात को भारी बारिश हुई जिससे शनिवार की सुबह सड़कों पर भारी जलभराव के साथ हुई। मौसम विभाग ने सोमवार तक शहर में भारी बारिश की चेतावनी दी है और रविवार तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई के अलावा घाटों समेत पश्चिम और मध्य महाराष्ट्र के इलाकों में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग का अनुमान है कि 4-5 अगस्त को भारी से बेहद भारी बारिश कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में हो सकती है। शुक्रवार रात को हुई भारी बारिश के कारण मलाड, अंधेरी और दहीसर सबवे में यातायात प्रभावित है।
ठाणे के महानगर पालिका आयुक्त संजीव जायसवाल ने बताया है कि शुक्रवार रात से अब तक 140 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। उन्होंने बताया कि दोपहर 3 बजे 4.54 मीटर ऊंची हाई टाइड का अनुमान है और तब तक स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि फील्ड स्टाफ सड़कों पर मॉनसून से निपटने के लिए तैनात है।
जेबी नगर (अंधेरी), कांदिवली ईस्ट स्टेशन रोड, दहीसर हाइवे चेक पोस्ट के पास, लोअर परेल में हिंदमाता के पास, मलाड सबवे, कांदिवली में हनुमान नगर, किंग्स सर्कल, कांजुरमार्ग वेस्ट और गांधीनगर, मलाड वेस्ट में जनकल्याण नगर, जेवीएलआर वेस्टर्न सबवे और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे को जोड़ने वाली विक्रोली रोड पर भारी जलभराव।