December 24, 2024

भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 19148 नए मामले, 434 मरीजों की गई जान

ujjain

नई दिल्ली,02 जुलाई (इ खबरटुडे)। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में देश में 19,148 मामले सामने आए हैं। वहीं, इस वैश्विक महामारी से एक दिन में 434 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के कुल मामलों की बात करें तो आंकड़ा 6,04,641 तक पहुंच गई है। COVID-19 ने भारत में अब तक 17,834 मरीजों की जान ले ली है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अभी 2,26,947 एक्टिव केस हैं। साथ ही अभी तक 3,59,860 मरीज इस महामारी से या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है।

आईसीएमआर के मुताबित , एक जुलाई तक देश में कुल 90,56,173 सैंपल की जांच की गई है। कल करीब 2,29,588 सैपंल की कोरोना जांच की गई है।

12 दिनों में कोरोना के 2 लाख नए केस
कोरोना संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि बीते 12 दिनों में करीब दो लाख पॉजिटिव केस सामने आए हैं। दुनिया की बात करें तो वैश्विक महामारी के मामलों ने एक करोड़ा का आंकड़ा पार कर लिया है। यह अब बेरोकटोक बढ़ रहा है। अब तक दुनिया भर में 5 लाख से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

महामारी पर लगाम लगाने के लिए कई भारत सहित कई देशों ने लॉकडाउन लगाया है। इसके बावजूद मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना का आंकड़ा 6 लाख का आंकड़ा पार कर चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कम मृत्यु दर और 60 प्रतिशत की रिकवरी रेट सकारात्मक संकेतक हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds