October 15, 2024

बेंगलुरू पर बीमारियों का डबल अटैक, कोरोना के साथ हैजा भी फैल रहा

बेंगलुरू ,09 मार्च (इ खबर टुडे )।एक तरफ जहां देश दुनिया में कोरोना वायरस का खौफ फैला हुआ है, वही बेंगलुरु में कॉलरा (हैजा) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बृहत बंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) की सीमा में आने वाले अस्पतालों में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के कम से कम छह मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अधिकांश दक्षिणी पूर्वी इलाके से हैं। इसे देखते हुए BBMP ने इन इलाकों से पानी के सैंपल जमा करने शुरू कर दिए हैं। इन नमूनों को जांच के लिए पब्लिक हेल्थ इंस्टिट्यूट में भेजा जाएगा।

इसके साथ ही लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। साल 2016 के बाद से बेंगलुरु में कॉलरा का सिर्फ एक ही मामला साल 2019 में सामने आया था। अभी साल 2020 शुरू ही हुआ है और कॉलरा के छह से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

क्यों फैलता है हैजा
बताते चलें कि कोरोना दूषित पानी और दूषित खाने की वजह से फैलता है। सीवर के पानी का पेय जल में मिलने का इस बीमारी से सीधा संबंध होता है। इस बीमारी की स्थिति में ब्लड प्रेशर कम हो जाता है, डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी हो जाती है। ऐसा शरीर में सोडियम और पोटेशियम की मात्रा कम होने की वजह से होता है।

बचना है तो करें यह काम

ऐसे में सलाह दी जा रही है कि लोग पानी को उबालकर इस्तेमाल करें, इसके साथ ही सड़क किनारे बिकने वाले कटे हुए फलों को न खाएं, उन खुली वस्तुओं को भी खाने से परहेज करें, जहां पर मक्खियां बैठ रही हों।

खाना बनाने के बर्तन साफ होने चाहिए, खाना बनाने से पहले और खाने से पहले हाथ धो लें व सब्जियों को उसी समय काटें, जब आप उन्हें बनाने जा रहे हों। इन कुछ बुनियादी बातों का ध्यान रखकर कॉलरा की बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है।

You may have missed