December 24, 2024

बिहार में बारिश का कहर: कहीं दीवार गिरी तो कहीं पेड़, 10 लोगों की मौत

bihar badh

पटना,29 सितंबर (इ खबर टुडे)। बिहार में भारी बारिश का कहर जारी है. भागलपुर में बारिश के चलते तीन अलग-अलग जगहों पर दीवार गिरने की खबर है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि कुछ लोगों के मलबे में दबने की आशंका है. बरारो थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हुई है. वहीं खगौल में भारी बारिश की वजह से एक पेड़ गिर गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है.

भागलपुर में मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. राज्य आपदा प्रबंधन बल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गया है. रिपोर्ट के मुताबिक कई लोगों के यहां दबे होने की आशंका है. बता दें कि भागलपुर में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है.

बारिश की वजह से एक दुखद खबर बिहार के खगौल से आई है. यहां पर भारी बारिश की वजह से एक ऑटो पर एक पेड़ गिर गया. इस हादसे में ऑटो में बैठे 4 लोगों की मौत हो गई है. खगौल भारी बारिश की चपेट में है. राहत एजेंसियां पेड़ को सड़क से हटाने की कोशिश कर रही हैं. पिछले मात्र कुछ घंटों में बिहार में बारिश से 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

पटना में 1975 के बाढ़ जैसा भयावह दृश्य

पटना के राजेंद्रनगर की स्थिति काफी भयावह है. पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश से इस इलाके में इतना पानी जमा हो गया है कि लोगों ने कभी सपने में नही सोचा था. 1996-97 में राजेंद्रनगर में नाव चली थी लेकिन इतना पानी किसी ने नही देखा था. 1975 में पटना में जो बाढ़ आई थी ठीक वैसा ही नजारा आज राजेंद्रनगर में दिख रहा था.

40-40 घंटों से बाढ़ में फंसे हैं लोग

सभी घरों के ग्राउंड फ्लोर पानी में है. गाड़ियां जलमग्न हो गईं हैं. राजधानी के संप हाउस में पानी जाने की वजह से यहां की मशीनरी काम नहीं कर रही है. पिछले 40-40 घंटों से लोग घरों में फंसे हुए हैं. बिजली की सप्लाई घंटों से काट दी गई है, पीने की पानी की भी घोर किल्लत मची है. बच्चे दूध के लिए रो रहे हैं. NDRF और SDRF की टीमें 16 बोट के जरिए लोगों को निकालने का काम कर रही है, लेकिन भारी आबादी को देखते हुए ये संख्या नाकाफी हो रही है.

बाढ़ प्रभावितों को बोट से पीने का पानी मुहैया कराया जा रहा है, लेकिन अब इन इलाकों में खाने पीने की किल्लत शुरू हो गई है. सड़कों पर 6 से 8 फीट पानी है. चौराहे डूब गए है. ऐसी विकट परिस्थिति में प्रशासन भी लाचार दिख रहा है. इस इलाके में काफी संख्या में होस्टल है. वहां से छात्र-छात्राओं को निकाला जा रहा है. मोईनुल हक स्टेडियम में भी पानी भरा हुआ है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds