November 22, 2024

बारहवीं की पूरक परीक्षा में गणित का पेपर बदला

छात्रों की शिकायत कोर्स के बाहर से थे सारे प्रश्न

रतलाम,6 जुलाई (इ खबरटुडे)। कक्षा बारहवीं की पूरक परीक्षा में गणित विषय के छात्र प्रश्नपत्र देखकर भौचक्के रह गए। उन्हे दिए गए प्रश्नपत्र में सारे ही प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर के थे। यह गडबडी पूरे प्रदेश में हुई है। सभी स्थानों से छात्रों की शिकायतें आ रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस सम्बन्ध में एक प्रतिवेदन भी विभाग को भेजा है। उम्मीद की जा रही है कि गणित विषय की परीक्षा फिर से होगी।
शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,सोमवार को पूरक परीक्षा में गणित विषय का पेपर था। गणित विषय के छात्रों को जब पेपर वितरित किए गए तो छात्रों को मालूम हुआ कि इस पेपर में उनके पाठ्यक्रम का कोई विषय नहीं था। छात्रों ने इस बात की शिकायतें शिक्षकों को की। जिले में बारहवीं की पूरक परीक्षा के कुल सात केन्द्र है। रतलाम शहर में उत्कृष्ट विद्यालय और माणकचौक विद्यालय में केन्द्र बनाए गए है।
छात्रों द्वारा शिकायतें किए जाने के बावजूद परीक्षाकेन्द्रों पर मौजूद शिक्षकों व अधिकारियों ने छात्रों को परीक्षा देने को कहा। बच्चों ने भी जैसे तैसे परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान ही प्रदेश के अन्य स्थानों से भी इसी तरह की शिकायतें मिलने लगी।
जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा ने बताया कि अनेक छात्रों से इस सम्बन्ध में शिकायतें मिली है। इस सम्बन्ध में विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया है। विभाग से मार्गदर्शन मिलने पर आगे कार्यवाही की जाएगी।

You may have missed