बांगरोद में बना सुंदर आकर्षक पंचायत भवन,शासकीय कार्यों में हुई आसानी
रतलाम ,30 दिसंबर (इ खबरटुडे)। रतलाम तहसील के ग्राम बांगरोद में भी सुंदर एवं आकर्षक पंचायत भवन निर्मित हो गया है। इसका लोकार्पण विगत नवंबर माह में किया गया है। पंचायत भवन की लागत 14 लाख 48 हजार रूपए है। भवन के बन जाने से ग्राम पंचायत द्वारा किए जाने वाले शासकीय कार्यों में आसानी हो गई है।
पूर्व में ग्राम पंचायत का भवन जर्जर हो चुका था, वहां से शिफ्ट कर गांव के सांस्कृतिक भवन में पंचायत के कार्य किए जा रहे थे परंतु कार्यों में बड़ी दिक्कत आ रही थी। आगंतुक ग्रामीणजनों के बैठने एवं पंचायत सचिव एवं सरपंच के कार्य निष्पादन के लिए उचित व्यवस्था संभव नहीं हो रही थी।
परंतु अब नवनिर्मित पंचायत भवन में सभी कार्यों की आसानी हो गई है। भवन में चार कक्ष एवं एक बड़ा हाल बनाया गया है। इनमें से एक कक्ष सरपंच के लिए, एक कक्ष सचिव के लिए तथा एक कंप्यूटर कक्ष बनाया गया है। एक अन्य कक्ष को आगंतुकों की बैठक व्यवस्था के रूप में उपयोग किया जा रहा है। शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए भवन में आर ओ सिस्टम भी लगाया गया है।
पंचायत भवन में पानी का स्त्रोत ट्यूबवेल है, वर्षा जल सहेजने के लिए भवन पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया गया है। भवन परिसर में सुंदर गार्डन भी बनाया गया है जिसमें ऑस्ट्रेलियन घास एवं पौधे लगाए गए हैं।