December 26, 2024

बहन को विदा कर घर लौट रही युवती की मौत

ratlam aacident12
रतलाम,12 फरवरी,(इ खबरटुडे)।रतलाम से मामा की बेटी की शादी के बाद विदाई कर शुक्रवार तड़के पिता व भाई के साथ कार से घर लौट रही युवती की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतका सैलाना किराना व्यवसायी महेंद्र जैन की छोटी पुत्री है।

एएसआई फिरोज कुरैशी ने बताया कि सैलाना किराना व्यवसायी महेंद्र जैन पिता राजमल जैन का परिवार रतलाम होटल बालाजी सेंट्रल में उनके साले की बेटी शिखा सुराना की शादी समारोह में आया था। शिखा की विदाई के साथ महेंद्र जैन (45), उनकी बेटी सोनू उर्फ सोनल जैन (21) और बेटा सौरभ जैन (30) सहित चालक प्रेम ङ्क्षसह चौधरी सुब पांच बजे बोलेरो कार से सैलाना के लिए रवाना हुए थे।
कार में सवार महेंद्र और उनकी बेटी सोनू कार के दरवाजे खुलने पर दूर फिकाए
ratlam aacidentसी दौरान बमुश्किल हवाईपट्टी के आगे मेडिकल कॉलेज के पास सामने से सीमेंट का ट्रॉला सामने से डिपर दिखाता आया। कार चालक ने एकाएक ट्रक के डिपर के कारण सड़क से नीचे कार उतारी और कार सड़क से उतरकर करीब तीन से चार फीट नीचे खाई में गिरकर तीन पलटी खाकर पलट गई। इस दौरान कार में सवार महेंद्र और उनकी बेटी सोनू कार के दरवाजे खुलने पर दूर फिकाए। सोनू के सिर पर चोट लगने से अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि उसके पिता महेंद्र और भाई सौरभ के हाथ व पैर हल्की चोट आई है। पुलिस ने मृतक युवती का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मृग कायम कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतका से शादीशुदा एक बड़ी बहन और है। मृतका घर में छोटी और परिवार की दुलारी थी। वह अभी ग्रेजुएशन कर रही थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds