बगैर स्वीकृति के स्थल पर कैम्प, अधिकारियों की मुसीबत बढ़ी
कैम्प की पूरी गंदगी सीधे नदी में जा रही
उज्जैन,15अप्रैल (इ खबरटुडे)।बगैर स्वीकृति के मंगलनाथ झोन में एक स्थान पर संतों ने कैम्प कर लिया है। इस कैम्प से निकलने वाला पानी और सीवर मुसीबत का कारण बन रहा है। अधिकारियों की मुसीबत यह है कि वे बोले तो परेशानी और न बोलें तो भी परेशानी के हालात बने हुए हैं।
संतों के दबाव में अधिकारियों ने शौचालय भी निर्मित करवा दिये
मंगलनाथ झोन कार्यालय सूत्रों के अनुसार मंगलनाथ के पुराने ब्रिज से उल्टे हाथ पर खाली जमीन पर संतों के कैम्प के लिये कोई भूखण्ड तय नहीं था। इसके बावजूद यहां भूखण्ड पर कुछ संतों ने कैम्प कर लिया है। खास बात यह है कि संतों के दबाव के आगे यहां अधिकारियों ने शौचालय भी निर्मित करवा दिये।
इधर कुआं और उधर खाई की स्थिति निर्मित
शौचालय और पड़ाव से निकलने वाला अन्य पानी यहां सीधे शिप्रा नदी में ही मिलाया जा रहा है। यहां की सीवर लाइन कहीं जोडऩा भी नामुमकिन की स्थिति बन चुकी है। ऐसे में अधिकारियों की सांस फूली पड़ी है, उनके लिये इधर कुआं और उधर खाई की स्थिति निर्मित हो चुकी है। अधिकारी दबे शब्दों में इस पूरे मामले पर बात करते हैं। कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।