November 16, 2024

फ्लैट बिल योजना में हितग्राही भरेंगे वास्तविक बिजली बिल-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की ऊर्जा विभाग की प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा

रतलाम,05 जून(इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि फ्लैट बिजली बिल योजना के हितग्राहियों का सरल और सुविधापूर्ण तरीके से व्यापक स्तर पर पंजीयन किया जाये। विद्युत वितरण केन्द्रों के साथ ही बड़े हाट और बाजार आदि सार्वजनिक स्थलों में शिविर लगाकर पंजीयन करवाया जाये। श्री चौहान मंत्रालय में ऊर्जा विभाग की घरेलू बिल सरल समाधान और सरल बिजली बिल योजनाओं के प्रस्तावित प्रारूप की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फ्लैट रेट योजना में पंजीकृत श्रमिकों को वास्तविक मासिक बिल का भुगतान करना हो, जो अधिकतम 200 रूपये तक होगा। यदि किसी का मासिक बिजली बिल 150 रूपये आता है, तो उसे बिल की वास्तविक राशि 150 रूपये ही जमा करनी होगी। इस व्यवस्था का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।

बैठक में वित्त मंत्री जयंत मलैया, ऊर्जा मंत्री पारस जैन और मुख्य सचिव बी.पी. सिंह, अपर मुख्य सचिव वित्त ए.पी. श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केसरी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल और विवेक अग्रवाल उपस्थित थे।

You may have missed