December 24, 2024

प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे फिल्मी सितारे, इस बार महिलाएं भी थीं दल में

bolly_top_pm_

नई दिल्ली,10जनवरी(ई खबर टूडे)।फिल्मी दुनिया के कई बड़े सितारे आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पहुंचे थे ।इस बात पर चर्चा करने के लिए कि सिनेमा का भविष्य क्या होगा और परदे पर किस तरह की संस्कृति दिखाई जानी चाहिए ।

याद दिला दें कि कुछ हफ्ते पहले भी करण जौहर, भूषण कुमार, सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसे निर्माता पीएम से मिलने गए थे। तब यह यात्रा विवादों में आ गई थी कि इसमें कोई महिला प्रतिनिधि नहीं शामिल था। गुल पनाग, दीया मिर्जा और नेहा धूपिया जैसी हस्तियों ने इस बात का जमकर विरोध किया था। इस बार जो दल पीएम से मिलने पहुंचा उसमें कुछ महिलाएं भी थीं।

गुरुवार को पीएम से मिलने दिल्ली गए लोगों में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, भूमि पेडणेकर, रोहित शेट्टी, करण जौहर, एकता कपूर, अश्विनी अय्यर तिवारी सहित कई सितारे शामिल थे l यह बुलावा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ही था। इसमें उभरते हुए भारत के तौर पर इन फिल्म वालों की क्या सोच है, इस बारे में चर्चा की गई ।

सिनेमा को लेकर दिल्ली में कई आयोजन होते रहे हैं जिसमें नेताओं ने भी दिलचस्पी दिखाई है। मीटिंग में मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर और अभिनेता अक्षय कुमार भी शामिल हुए थे।

इसको लेकर करण जौहर ने ट्विट करते हुए लिखा था कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनना बहुत शिक्षाप्रद रहा जिन्होंने अपनी इंडस्ट्री सॉफ्ट पॉवर स्टेट और हमारे सिनेमा की मजबूती पर अपने विचार रखे। मीडिया और एंटरटेनमेंट रिप्रेंजेंटेटिव्स को बहुत सॉलिड सीख दी। करण जौहर ने इस ट्विट के साथ एक तस्वीर भी साझा की थी। जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आ रहे हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds