December 25, 2024

पुलिस का खौफ नहीं, यूपी के हाथरस में एक और दुष्कर्म, 6 साल की मासूम की मौत

harda_police

हाथरस,06 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। उत्तर प्रदेश के हाथरस में दुष्कर्म का एक और केस सामने आया है। खबर के मुताबिक, छह साल की मासूम के साथ दरिंदगी की गई है। इसके बाद मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर तत्काल जांच की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि रेप की एक और घटना के बाद लोगों को आक्रोश एक बार फिर भड़क गया है। मासूम के परिजन ने गांव के मुख्य मार्ग पर जाम किया। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का काम किया। इस घटना के बाद यूपी सरकार और यूपी पुलिस एक बार फिर विरोधियों के निशाने पर है। कहा जा रहा है कि पुलिस का खौफ खत्म हो गया है।

हाथरस कांड को लेकर सरकार पर बिफरी मायावती
हाथरस कांड को लेकर योगी सरकार लगातार विरोधियों के निशाने पर है। मायावती ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, वैसे हाथरस काण्ड को लेकर पीड़िता परिवार के साथ जिस प्रकार का गलत व अमानवीय व्यवहार किया गया उससे देश भर में काफी रोष व आक्रोश। सरकार अब भी गलती सुधारे व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गंभीर हो वरना जघन्य घटनाओं को रोक पाना मुश्किल होगा।

हाथरस काण्ड की आड़ में विकास को प्रभावित करने हेतु जातीय व साम्प्रदायिक दंगा भड़काने की साजिश का विपक्ष पर लगाया गया यूपी सरकार का आरोप सही या चुनावी चाल, यह समय बताएगा, किन्तु जनमत की माँग कि हाथरस काण्ड के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पर सरकार ध्यान केन्द्रित करे तो बेहतर।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds