December 24, 2024

पुलवामा हमला: पाकिस्तान के PM इमरान खान बोले- शांति को एक मौका दें PM नरेंद्र मोदी

pakisthan.j01

नई दिल्ली,25 फरवरी(इ खबरटुडे)। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख पर अड़ा है. वहीं पाकिस्तान ने फिर से शांति का राग अलापना शुरू कर दिया है. रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शांति लाने को एक मौका देने की अपील की और कहा कि मैं अपनी जुबान पर कायम रहूंगा. अगर भारत पुलवामा हमले को लेकर कोई सबूत देता है, तो हम तुरंत कार्रवाई करेंगे.

इमरान खान का बयान उस वक्त आया है, जब पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया में आम सहमति है. आतंकवाद के दोषियों को दंडित करने के लिये हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. इस बार हिसाब होगा और बराबर होगा. यह बदला हुआ भारत है, इस दर्द को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम जानते हैं आतंकवाद को कैसे कुचलना है.

PM मोदी ने इमरान को याद दिलाई ये बात
इमरान से हुई बात का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा था, ‘मैने उनसे (इमरान) कहा था कि आईये गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़ाई लड़ें. इस पर खान ने मुझसे कहा था कि मोदीजी मैं पठान का बच्चा हूं, सच्चा बोलता हूं, सच्चा करता हूं. आज उनके शब्दों को कसौटी पर तौलने का वक़्त है.’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds