November 23, 2024

पिपलौदा में प्याज, लहसुन का हब बनेगा

संगठित रहें, सामुहिक हित में ही सबका विकास – कलेक्टर
बडायला माताजी में कृषक प्रोडयूसर कंपनियों की वार्षिक बैठक हुई  

रतलाम 22 मई  (इ खबरटुडे)। कृषक प्रोडयूसर कंपनियों की वार्षिक आमसभा में कृषकों को संबोधित करते हुए कलेक्टर बी. चंद्रशेखर ने कहा कि कृषकों की स्वयं की प्रोडयूसर कंपनी होने से निश्चित ही कृषि की उत्पादन लागत में कमी आएगी। उन्हें अधिकतम लाभांश मिल सकेगाऔर उपभोक्ता को कम कीमत पर कृषि उत्पाद मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि सहकारिता और सामुहिक हित से ही कृषक आर्थिक रूप से सुदृढ़ होंगे और सबका विकास होगा। श्री चंद्रशेखर ने कहा कि प्याज, लहसुन के उत्पादन और उत्पादनकर्ता कृषकों को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र ही पिपलौदा में हब बनाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। वार्षिक आमसभा में शेयर धारकों को शेयर प्रमाण पत्र कलेक्टर श्री बी. चंद्रशेखर ने वितरित किए।
कृषकों के उत्पादों का अधिकतम मूल्य दिलाने और लागत मूल्य को कम करते हुए कृषिको लाभ का धंधा बनाने के सरकार के भागीरथी प्रयासों के मद्देनजर जिले में गठित दो कृषक प्रोडयूसर कंपनियों की वार्षिक आमसभा पिपलौदा के ग्राम बड़ायला माताजी में हुई। मां चामुण्डा कृषक प्रोडयूसर कंपनी एवं विश्वमाता कृषक प्रोडयूसर कंपनी के प्रबंध संचालकों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में वार्षिक आमसभा में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि दोनों कंपनियों द्वारा 55-55 समूह बनाए गए हैं। प्रत्येक 6-7 गांवों का एक क्लस्टर बनाया गया है। प्रत्येक समूह में 20 किसान हैं। कंपनियों का एक शेयर 10 रुपए का है। सभी शेयर होल्डर किसान हैं।
प्रबंध संचालकों द्वारा कंपनियों के बेहतर संचालन में आने वाली दिक्कतों से कलेक्टर को अवगत कराया गया। कलेक्टर बी. चंद्रशेखर ने कंपनियों के प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होगा। कंपनियों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर ने प्रोडयूसर कंपनियों के कृषकों को शीघ्र मिट्टी परीक्षण कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वार्षिक आमसभा में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक उपाध्यक्ष भेरुलाल पाटीदार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिंदर सिंह, जावरा एसडीएम आर. सतीशकुमार सहित बड़ी संख्या में कृषक बंधु उपस्थित थे।

You may have missed