December 26, 2024

पहाड़ों में लगातार गिर रही बर्फ, मैदानों में बढ़ने लगी ठंड

29_11_2019-snowfall

नई दिल्ली,29 नवंबर( इ खबर टुडे)।  सर्दियों का मौसम आ गया है और पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी ने जहां रास्ते बंद कर दिए है वहीं मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी के बाद जहां केदारनाथ में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है वहीं हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति में भी हर तरफ सफेद बर्फ ही दिखाई देती है।

जम्मू-कश्मीर में भी यही हाल है। वहीं पहाड़ों की बर्फ मैदानों में ओलों और बारिश के रूप में गिर रही है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली एनसीआर के अलावा यूपी और आगरा में हुई बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी है। दिल्ली में बारिश की वजह से प्रदूषण से राहत मिल गई है।

पहाड़ों पर हुई खूब हुई बर्फबारी

मौसम के बदले मिजाज के बाद उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बुधवार से तल्ख हुए मौसम के तेवर शुक्रवार को भी कायम रहे और लगातार बर्फबारी के कारण पारा डूब गया। गुरुवार को भी उत्तराखंड के बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही पहाड़ों में हिमपात हुआ तो मैदानों में रुक-रुक कर बारिश का क्रम जारी है। मसूरी के पास धनोल्टी और नागटिब्बा की पहाड़ियों पर मौसम का पहला हिमपात हुआ है। भारी हिमपात से उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है।

वहीं, हिमाचल में चोटियों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश राहत के साथ दिक्कतें लेकर आई है। तापमान में गिरावट से प्रदेश में शीतलहर तेज हो गई है। बर्फबारी के कारण प्रदेश में कई सड़कों पर यातायात बाधित रहा। इस कारण कई पर्यटक व स्थानीय लोग परेशान हुए। किन्नौर जिले के कल्पा व लाहुल-स्पीति के केलंग में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।

इसके अलावा कश्मीर में लगातार तीसरे दिन रुक-रुक कर हुई बर्फबारी और बारिश से जवाहर टनल के आसपास भूस्खलन के बाद बुधवार शाम से बंद हुआ जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुवार को भी बंद रहा। इसके चलते सैकड़ों गाड़ियां राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसी हुई हैं।

यूपी और हरियाणा में ओलावृष्टि से खेती को नुकसान

दो दिन से हो रही बारिश और ओलावृष्टि से जहां ठंड अचानक से बढ़ गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में फसलों को भी नुकसान हुआ है। मेरठ क्षेत्र में बुधवार रात झमाझम बारिश के बाद गुरुवार को भी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। देहात क्षेत्र में ओलावृष्टि भी हुई। शुक्रवार को भी बारिश के आसार हैं। हालांकि इससे वायु प्रदूषण का प्रकोप भी कम हुआ है। वहीं, बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds