December 24, 2024

पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक द्वारा रतलाम मंडल के क्षेत्राधिकार के 9 सांसदों के साथ विभिन्न महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

rtm001

रतलाम,16 सितंबर (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हेतु  मंडल कर्यायल रतलाम स्थित समिति कक्ष में रतलाम मंडल के क्षेत्राधिकार में आने वाले संसदीय क्षेत्रों के सांसदों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ए. के. गुप्ता ने सांसदों के साथ विभिन्न यात्री सुविधाओं से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा की तथा पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर वर्तमान में चल रही एवं भावी परियोजनाओं के बारे में माननीय सांसदों को जानकारी दी।

इस बैठक में सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, सांसद उज्जैन अनिल फिरोजिया, सांसद देवास महेन्द्र सिंह सोलंकी, सांसद इंदौर शंकर लालवानी,सांसद धार छत्तर सिंह दरबार, सांसद रतलाम गुमानसिंह डामोर, सांसद खरगोन गजेन्द्र पटेल, सांसद खंडवा नंदकुमार सिंह चौहान एवं राज्यसभा सांसद गुजरात नारनभाई राठवा उपस्थित रहें। सांसद भोपाल सुश्री प्रज्ञासिंह ठाकुर, सांसद मंदसौर सुधीर गुप्ता, सांसद चित्तौड़गढ़ सी.पी. जोशी, सांसद पंचमहल रतनसिंह राठौर इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए तथा उनकी जगह उनके प्रतिनिधि आए ।

सांसदों ने यात्री सुविधाओं, नीमच-चित्तौड़गढ़ खंड का विद्युतीकरण, इंदौर धार दाहोद एवं छोटा उदयपुर धार नई लाइन का यथाशीघ्र पूरा करने, छोटा उदयपुर-अलीराजपुर नई लाइन पर गाड़ियों का परिचालन, मंडल पर चल रही विभिन्न परियोजनाओं इत्यादि से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा की एवं प्रश्न पूछे तथा इच्छा जताई कि रेलवे अपनी उपलब्धियों का हमेशा अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करे। रतलाम मंडल द्वारा किये गये विभिन्न कार्यों एवं उपलब्धियों को को पावर पाईंट प्रेजेंटेशन से मंडल रेल प्रबंधक आर.एन. सुनकर द्वारा सांसदों को बताया गया।

रतलाम मंडल पर चल रही विभिन्न परियोजनाओं जैसे- इंदौर दाहोद नई लाइन, महू- खंडवा एवं उज्जैन फतेहाबाद खंड का आमान परिवर्तन, इंदौर देवास उज्जैन खंड एवं चित्तौड़गढ़-नीमच, नीमच-रतलाम खंड का दोहरीकरण आदि कार्यों को भी मुख्य प्रशासनीक अधिकारी(निर्माण) चर्चगेट द्वारा माननिय सांसदों को जानकारी दी गई।

चर्चा के दौरान छत्तरसिंह दरबार- सांसद धार,गजेन्द्र पटेल सांसद खरगोन एवं नंदकुमार सिंह चौहान सांसद खंडवा द्वारा इंदौर-धार-दाहोद नई लाइन परियोजना एवं डॉ अम्बेडकर नगर-खंडवा आमान परिवर्तन को यथाशीघ्र पूरी करने की मांग की। थावरचंद गेहलोत एवं अन्य सांसदों ने एक स्वर में रेलवे की परियोजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने एवं किसी प्रकार की प्रशासनीक समस्या आने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निदान करने के बारे में चर्चा की एवं पश्चिम रेलवे ने इस सम्बंध में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर पश्चिम रेलवे चर्चगेट से अजय सिंह मुख्य इंजरीनियर(निर्माण), यू.एस.एस. यादव- मुख्य प्रशासनीक अधिकारी/निर्माण, आर.के. लाल प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक,शैलेन्द्र कुमार- प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक एवं उप महाप्रबंधक(सामान्य) सहित अन्य विभागों के अधिकारी, मंडल रेल प्रबंधक आर.एन. सुनकर एवं रतलाम मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में भारतीय रेलवे रतलाम मंडल संस्करण पत्रिका का भी सांसदों द्वारा विमोचन किया गया। बैठक के उपरांत माननीय सांसदों, महाप्रबंधक, एवं अन्य अधिकारियों द्वारा रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 01 के पास रेलवे परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इसके अतिरिक्त डीजल शेड रतलाम में पहली बार एसी लोको का मेंटेनेंस किया गया जिसे महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा शुभारंभ किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds