नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई
रतलाम 6 मार्च ( ई खबर टुडे )। लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों के सिलसिले में नोडल अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। आज इस बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने नोडल अधिकारियों को सौपे गए दायित्वों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यों के लिए दिशा-निर्देशित किया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा,अपर कलेक्टर जितेन्द्र सिंह चौहान तथा नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
मेन पावर मैनेजमेंट की समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि 7मार्च की दोपहर तक शेष विभागों की जानकारी प्राप्त कर ली जाए। जानकारी नहीं मिलने पर नोटिस जारी किए जाएंगे। बताया गया कि अभी56 विभागों की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
बैठक में आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पश्चात की जाने वाली कार्रवाइयों की समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आदर्श आचरण संहिता के दौरान विभिन्न शिकायतों के निपटारे हेतु मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले शासकीय अमले जैसे पटवारी, सचिव, जीआरएस मैदानी,कृषि एवं उद्यानिकी अधिकारियों आदि को भी सुनियोजित ढंग से प्रशिक्षित करना आवश्यक है।
इसके लिए अपर कलेक्टर श्री चौहान को निर्देश दिए कि इस अमले को प्रशिक्षित करने हेतु मटेरियल तैयार किया जाए जिसकी पीपीटी प्रशिक्षण में इस्तेमाल की जाए। इसके साथ ही राजनीतिक दलों को भी आदर्श आचार संहिता की जानकारी देने के लिए स्मॉल बुकलेट तैयार की जाएगी।