December 26, 2024

नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर 14 दिसम्बर से

animal-hospital

भोपाल,13 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।भोपाल के सदर मंजिल स्थित शासकीय सुपर-स्पेशियलिटी पशु चिकित्सालय में 14 से 20 दिसम्बर तक सात दिवसीय नि:शुल्क एंटीरेबीज और डिवार्मिंग शिविर होगा। शिविर सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक होगा।

सारी सुविधाएँ एक ही जगह उपलब्ध

यह प्रदेश का एकमात्र आईएसओ प्रमाणित शासकीय पशु चिकित्सालय है, जिसमें रियायती दरों पर पशुओं की सोनोग्राफी, एक्स-रे, डेण्टल स्केनिंग, शल्य क्रिया, इन्सटेण्ट लैब, वेइंग मशीन, स्पॉ, फिजियोथेरेपी और डॉग लायसेंस जारी करने की व्यवस्था है। उक्त सारी सुविधाएँ एक ही जगह उपलब्ध होने से पशुपालकों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता है।

चिकित्सालय में बीमार पशुओं की परीक्षण रिपोर्ट मात्र 45 मिनिट में उपलब्ध करा दी जाती है। डरमेटोलॉजिक केयर (स्पॉ) पशु को स्वस्थ, तनाव रहित और र्स्फूत बनाती है। इसी तरह मोच, तनाव और लकवे से ग्रस्त पशुओं की यहाँ फिजियोथेरेपी की जाती है। चिकित्सालय को बेहतर और साफ-सुथरा बनाने के लिये विट्रीफाइड टाइल्स, वाटर प्यूरीफायर, सीसीटीवी कैमरे, वेटिंग रूम आदि भी हैं। नि:शुल्क शिविर की विस्तृत जानकारी के लिये प्रभारी पशु चिकित्सक डॉ. अनिल शर्मा से मोबाइल नं. 9893036388 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds