November 14, 2024

निर्वाचन में किये जा रहे कार्यों को गंभीरता से लिया जाये-राज्य निर्वाचन आयुक्त

मतदाता सूची त्रुटिरहित एवं अपडेट होना चाहिये
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्रीमती सलीना सिंह ने वीसी के माध्यम से दिये निर्देश

रतलाम ,05 अप्रैल(इ खबरटुडे)।राज्य निर्वाचन आयुक्त श्रीमती सलीना सिंह ने वीसी के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि निर्वाचन में किये जा रहे कार्यों को गंभीरता से लिया जाये। अपने-अपने जिलों की मतदाता सूची त्रुटिरहित एवं अपडेट समय के पूर्व कर ली जाये। यदि किसी जिले में निर्वाचन से सम्बन्धित कार्य में कठिनाई हो तो अर्द्धशासकीय पत्र के माध्यम से जानकारी आयोग को भेजें, ताकि समय-सीमा में उनका समाधान किया जा सके।राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त श्रीमती सलीना सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से मतदाता सूची में नाम न होने, स्थानान्तरित एवं मृत मतदाताओं के साथ ही दोहरी प्रविष्टि के बारे में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्रीमती सलीना सिंह ने वीसी में प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को अवगत कराया कि अपने-अपने जिले में निर्वाचन से सम्बन्धित किये जा रहे समस्त कार्यों को समय-सीमा में अपडेट कर लिया जाये।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत शीघ्र इन्दौर आने वाले हैं और निर्वाचन से सम्बन्धित कार्यों पर चर्चा करेंगे। इस हेतु अपने-अपने जिले में समन्वय से निर्वाचन के कार्य को अपडेट कर लिया जाये। श्रीमती सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने जिले में निगरानी रखें।

You may have missed

This will close in 0 seconds