November 23, 2024

नियम विरुध्द हो रहा था भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का परिवहन,पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

रतलाम,28 फरवरी (इ खबरटुडे)। बिलंपाक पुलिस ने बिती रात नियम विरुध्द ले जाई जा रही विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सभी थाना पुलिस द्वारा त्यौहार की दृष्टी से रात्री मे भी चैंकीग और गश्त की जा रही है। सोमवार रात को चैंकीग के दौरान बिलंपाक पुलिस को अंबोदिया फोरलेन फंटा पर एक वाहन से दुसरे वाहन में कुछ वस्तु लोड करते दिखाई दी। बिंलपाक थाना प्रभारी हरिश जेजुलकर ने बताया कि जांच की तो पता चला कि विस्फोटक छड़े लोड की जा रही है।

पुलिस ने वाहन से जिलेटीन छड़़ों के 11 बाक्स बरामद किए। प्रत्येक बाक्स में 10 नग है, जिसमें से प्रत्येक का वजन ढाई किलों के लगभग है। इस तरह पुलिस ने 110 छड़े बरामद की। पुलिस के अनुसार विस्फोटक छड़े नागदा में चल रहे किसी प्रोजेक्ट के लिए ले जाई जा रही थी, लेकिन इन्हे एक्सप्लोजिव वाहन में ही ले जाया जा सकता है, लेकिन बरामद छड़ो को एक चारपहिया वाहन में ले जाया जा रहा था और अंबोदिया फंटे पर विस्फोटक सामग्री को एक्सप्लोजिस वाहन में लोड किया जा रहा था। थाना प्रभारी श्री जेजुलकर ने बताया कि सामग्री मंदसौर से लाई गई थी। इस मामले में तेजमल पिता मातुलाल निवासी मंदसौर, हेमराज पिता सुखदेव निवासी भीलवाड़ा और संतोष पिता रामेश्वर निवासी हातोद (इंदौर) के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

You may have missed