निगम तिराहे से पेलेस तक शीघ्र बनेगी उत्कृष्ट सड़क
रतलाम 27 अगस्त(इ खबरटुडे)। महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे की अध्यक्षता में आयोजित महापौर परिषद की बैठक में शहर व नागरिकों के हित में कई प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत निगम तिराहा से पेलेस गेट तक उत्कृष्ट सड़क निर्माण अंतर्गत डब्ल्यूबीएम, डामरीकरण, सीमेन्ट कांक्रीट, नाली निर्माण, यूटीलीटी डक्ट आदि कार्य के लिये प्राप्त निविदा को स्वीकृति प्रदान की गई।
नगरीय क्षेत्र में अपशिष्ट प्लास्टिक (प्रबंध एवं प्रहस्तन) नियम के तहत शहर से निकलने वाले अपशिष्ट प्लास्टिक को संकलित कर उसका पुर्नउपयोग किये जाने हेतु ग्राम जुलवानिया में शेड निर्माण की निविदा को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
शक्तिनगर, पटवारी कॉलोनी एवं आदर्श नगर में पाईप लाईन स्थापना कार्य की निविदा को स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही जवाहर नगर नगर शमशान रोड का चौड़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य किये जाने हेतु निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गई।
सुभाष शॉपिंग काम्पलेक्स की रिपेयरिंग कार्य एवं रंगाई-पुताई करवाये जाने हेतु निविदा आमंत्रित किये जाने के साथ ही त्रिवेणी परिसर स्थित निगम स्वामित्व के मानस भवन को मांगलिक कार्यो हेतु आवंटित किये जाने हेतु प्रतिदिन किराया रूपये 11,000/- निर्धारित किये जाने के साथ ही भवन उपयोग की शर्तो को स्वीकृति प्रदान की गई।
विकास प्रकोष्ठ भवन की रिपेयरिंग कार्य एवं भवन के आगे व पीछे सड़क की पट्टी पर इन्टरलॉकिंग ब्लाक स्थापना कार्य हेतु प्राप्त निविदा को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। आयोजित बैठक मंे महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के अलावा महापौर परिषद सदस्य प्रेम उपाध्याय, भगतसिंह भदौरिया, मंगल लोढ़ा, सुरजसिंह जाट, ताराचन्द पंचोनिया, मनीषा शर्मा, रेखा जौहरी, मोनिका सोनी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण/जलप्रदाय एस.एस. राजावत, सचिव जसवन्त जोशी, स्वास्थ्य अधिकारी राजेन्द्रसिंह पवांर के अलावा राजेन्द्रसिंह गेहलोत आदि उपस्थित थे।
प्रकाश विभाग के लाईनमेन व हेल्परों को हेलमेट, हेण्ड ग्लब्स व गम बूट का वितरण
महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया व महापौर परिषद सदस्यों ने नगर निगम के प्रकाश विभाग के लाईनमेन व हेल्परों को सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट, हेण्ड ग्लब्स व गम बूट का वितरण किया गया।
महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने लाईनमेन व हेल्परों को निर्देशित किया कि वे कार्य के दौरान अपनी सुरक्षा हेतु सौंपे गये हेलमेट, हेण्ड ग्लब्स व गम बूट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें ताकि दुर्घटना से बचा जा सकें।