November 24, 2024

ध्वजारोहण मण्डी प्रांगण में होगा ,26 जनवरी की तैयारियों के लिये बैठक आयोजित

रतलाम ,02जनवरी (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की तैयारियों के लिये आयोजित बैठक में निर्देश दिये कि खेल के मैदान में खेल ही होगे, ध्वजारोहण मण्डी प्रागंण में होगा। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों को कार्यालय में प्रातः 7 बजे से 8 बजे के मध्य ध्वजारोहण करने के निर्देश दिये। उन्होने गत 26 जनवरी 2016 को गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो अधिकारी, कर्मचारी उस दिन अनुपस्थित रहे उन्हें अवैतनिक मान्य किया जाये। पूर्वाभ्यास प्रतिदिन प्रातः 8.30 बजे एवं दोपहर 3 बजे किया जायेगा
बैठक में गणतंत्र दिवस पर सभी अधिकारी, कर्मचारियों की शत प्रतिषत उपस्थिति सुनिष्चित कराने के निर्देष विभाग प्रमुखों को दिये। उन्होने गणतंत्र दिवस समारोह में होने वाले मिष्ठान वितरण के लिये राशि की मांग के लिये आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि राशि आवंटित होने पर मिष्ठान वितरण संबंधी व्यय शासकीय मद से ही किये जाने को कहा है। बैठक में बताया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह की परेड संबंधी पूर्वाभ्यास 15 जनवरी से 23 जनवरी तक होगा।पूर्वाभ्यास प्रतिदिन प्रातः 8.30 बजे एवं दोपहर 3 बजे किया जायेगा। फायनल रियर्सल 24 जनवरी को होगी।
गणतंत्र दिवस समारोह मंे 25 मिनट में पाॅच समूह नृत्य एवं पाॅच मिनट की सामूहिक पी.टी. का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक समूह नृत्य पाॅच मिनट का होगा जिसमें कम से कम सौ विद्यार्थी सम्मिलित होेना अनिवार्य होगा। अधिकतम विद्यार्थियों की सीमा तय नहीं है। समूह नृत्य के लिये अंतिम चयन 19 जनवरी तक कर लिये जाने के निर्देश दिये गये। समारोह में झाकियाॅ भी विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की जायेगी। समारोह के आयोजन के लिये विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियाॅ सौपी गई है जिसके आदेष पृथक से जारी किये जायेगे।

You may have missed