January 11, 2025

दोपहर तक तेज गर्मी शाम को झमाझम बारीश

1535713740_n
रतलाम 20जून(इ खबरटुडे)।आज रतलाम जिले के लोगो को एक दिन मे दो मौसमो का आन्नद पा्रप्त हुआ।कल शाम को हुई हलकी बारीश सोमवार को लोगो केे लिए सुबह से ही तेज तपन का कारण बनकर सामने आई। तेज गर्मी के कारण आम जीवन प्राभावित रहा है।

काले बादल व तेज हवा लोगो के लिए राहत की सांस लेकर आई
कल शाम की बारीश से वातावरण मे तापमान मे कमी देखी गई।लेकिन सुबह 9 बजे से ही लोगो के लिए तेज गर्मी परेशान कारण बन गई। करीब शाम को 5 बजे आसमान मे काले बादल व तेज हवा लोगो के लिए राहत की सांस लेकर आई और कुछ देर बाद तेज बारीश हुई।जिले मे आज दोपहर मे अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ऊपर चल रहा था।

You may have missed