mainरतलाम

स्मृति वन में 50 पौधे रोपित – क्षितिज कुमार वन मण्डलाधिकारी

रतलाम 20 जून(इ खबरटुडे)। वन मण्डलाधिकारी क्षितिज कुमार एवं रेंजर मनोज सोलंकी ने कहा कि वन मण्डल द्वारा स्मृति वन विकसित किये जाने हेतु विभिन्न जन सामान्य अपने परिजनों की स्मृति/वर्षगाठ पर पौधारोपण कर सकते है।

व्यास परिवार द्वारा 50 पौधों का रोपण किया गया
 इस क्रम में आज श्रीमती गीतादेवी रामप्रसाद व्यास के 50वीं वैवाहिक वर्षगाठ के अवसर पर उनके पुत्र कपिल एवं अखिल व्यास व व्यास परिवार द्वारा 50 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर रेंजर मनोज सोलंकी ने कहा कि व्यास परिवार के द्वारा उठाया गया कदम अन्य समाज जनों को भी पौधारोपण के लिये प्रेरणा देने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर व्यास परिवार के द्वारा सभी अतिथि एवं अधिकारियों को रिटर्न गिफ्ट में एक पौधा भेट किया गया। कार्यक्रम में उप वन मण्डलाधिकारी भगवती पंवार एवं उसके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button