देश में 24 घंटे में कोरोना के 68,898 नए केस, 983 लोगों की मौत, 10 राज्यों में 40 से कम मौत
नई दिल्ली,21 अगस्त (इ खबरटुडे)। देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से अपने पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 68,898 नए मामले सामने आए हैं और 983 लोगों की मौत हुई है. यहां अब तक 29,05,824 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से करीब 54,849 लोगों की मौत हो चुकी है.
राहत की बात ये है कि 21,58,947 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल यानी 20 अगस्त 2020, तक देश में कोरोना वायरस के कुल 3,34,67,237 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 8,05,985 सैंपल का टेस्ट गुरुवार को हुआ.
10 राज्यों में 40 से कम मौतें
भारत में 10 राज्य ऐसे हैं जहां अभी तक मौत का आंकड़ा 40 से भी कम है. अभी तक अंडमान निकोबार में 30, अरुणाचल प्रदेश में 5, चंडीगढ़ में 31, हिमाचल प्रदेश में 22, लद्दाख में 18, मणिपुर में 18, मेघायल में 6, मिजोरम में 0, नगालैंड में 8 और सिक्किम में 3 लोगों की मौत हुई है.