दिल्ली, हरियाणा के आसमान में छाई राजस्थान से आई धूल
नई दिल्ली,14 जून(इ खबरटुडे).राजस्थान से चली तेज प्रति चक्रवात (एंटी साइक्लोनिक) हवाओं के कारण दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा के आसमान में धूल छा गई. इस कारण मंगलवार शाम विजिबिलिटी बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई.इस वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार को भी दिन भर इसी तरह का मौसम रह सकता है. कहीं-कहीं 30 से 35 किमी की रफ़्तार से धूल भरी आंधी भी आ सकती है.
आने वाले दो दिन भीषण गर्मी पड़ने के कारण पारा बढ़ने के भी आसार हैं. 15 से 18 जून तक पश्चिम विक्षोभ की वजह से कुछ इलाकों में धूल भरी हवा चल सकती है और बरसात या बूंदाबांदी हो सकती है.दिल्ली में कल अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो आम दिनों से दो डिग्री अधिक था. वहीं रात का तापमान 30.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसके पहले 9 जून को दिल्ली एनसीआर में मौसम में अचानक से बदलाव हुआ था. इससे दिल्ली एनसीआर में तेज धूल भरी आंधी-तूफान के साथ बारिश भी हुई