January 14, 2025

तस्कर एवं खरीददार से अवैध 5 अवैध हथियार बरामद,दो गिरफ्तार

thumbnail (1)

दोनों आरोपियों से 8 जिंदा कारतुस बरामद किए गए,

उज्जैन,25 नवंबर (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। पंवासा थाना पुलिस ने अवैध आग्नेय अस्त्रों के तस्कर सहित एक खरीददार को पकड़ कर दोनों से 04 देशी पिस्टल व 01 रिवाल्वर मय 8 जिंदा राउण्ड के बरामद किए हैं।दोनों ही हथियार बेचने की फिराक में घूम रहे थे।आरोपी के विरूद्ध एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं।

एएसपी शहर अमरेंन्द्रसिंह के अनुसार मंगलवार को थाना पंवासा पर मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मक्सीरोड – माधौपुरा मोड पर एक युवक को पकड़ा गया।उसके पस एक देशी पिस्टल मय 03 जिन्दा राउण्ड बरामद किए गए।

पुछताछ करने पर युवक ने बताया कि उसने उक्त पिस्टल करेडी थाना माकडोन के एक व्यक्ति से इसकी खरीदी की है। आरोपी के बयान के आधार पर पवासा पुलिस ने पिस्टल बेचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 देसी पिस्टल तथा 01 देसी रिवाल्पर मय 04 जिन्दा राउंड के बरामद कर विधिवत कार्यवाही की गई ।

पिस्टल बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध लगभग एक दर्जन से अधीक 25,27 आर्म्स एक्ट, लूट का प्रयास, मारपीट, हत्या का प्रयास, गाली-गलोच, आदि के अपराध पंजीबद्ध है ।

You may have missed