December 24, 2024

डॉक्टर्स-डे पर मारपीट का मामला :डा.पाटीदार डिप्रेशन में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती,उज्जैन में दुसरी बार घटनाक्रम

ujain

उज्जैन,02 जुलाई (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। बुधवार को डॉक्टर्स-डे पर आरक्षक राजू की मारपीट एवं झूमाझटकी के बाद डाक्टर अमित पाटीदार डिप्रेशन में आ गए थे एवं उन्हे आईसीयू में भर्ती किया गया था।किसी अन्य विभाग के अधिकारी के साथ आरक्षक के मारपीट झूमाझटकी में दुसरा मामला सामने रहा है।इससे पहले महाकाल में अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी के साथ भी मारपीट झूमाझटकी का मामला हो चुका है।

डॉक्टर्स डे पर उज्जैन के जिला अस्पताल परिसर में आरएमओ कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में डॉ. अमित पाटीदार एवं आरक्षक राजू के बीच झूमाझटकी के दृश्य कैद हुए हैं। पुलिस विभाग को मिले सीसी टीवी फूटेज में आरक्षक की अभद्रता सामने आई है तो बाद में कार्यालय के तीन कर्मचारियों भी आरक्षक से अभद्रता करते दिखाई दे रहे हैं।

मामले में सिविल सर्जन डा.आरपी परमार का कहना है कि डॉ. पाटीदार घटना क्रम के बाद घबराहट महसूस कर रहे थे उन्हे आईसीयू में भर्ती किया गया था , देर शाम उन्हे वहां से छुट्टी दे दी गई थी।मामले में आरक्षक के विरूद्ध पुलिस विभाग के अधिकारियों ने आरक्षक के निलंबन की कार्रवाई को अंजाम देते हुए विभागीय जांच भी करवाने की कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि उज्जैन के इतिहास में आरक्षक के किसी अन्य विभाग के अधिकारी सेअभद्रता का यह दुसरा मामला सामने आया है जबकि दोनों ही अपने कर्तव्य से जुडे हुए थे।

महाशिवरात्रि पर अपर कलेक्टर से हुई थी मारपीट
आरक्षक आमजनता पर हाथ छोडता है तो मामला जन सामान्य के विरूद्ध ही बनाया जाता है।कुछ वर्ष पूर्व महाशिवरात्रि के श्री महाकालेश्वर मंदिर के आयोजन में अपर कलेक्टर नरेन्द्र सुर्यवंशी के साथ भी इसी तरह का मामला हुआ था।

दर्शन की व्यवसथा में उनके बार-बार आने जाने और फिर पुलिस के आने जाने के दौरान यह विवाद हुआ था।विवाद के दौरान दोनों और पक्षों में मारपीट हुई थी।तत्कालीन घटनाक्रम के विडियो फूटेज में अपर कलेक्टर को आरक्षक जमीन बेचकर धमकी देते हुए नजर आया था।

-आरक्षक को निलंबित किया जा चुका है। विभागीय जांच माधवनगर सीएसपी को सौंपी गई है।
-अमरेन्द्रसिंह,एएसपी,उज्जैन

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds