January 10, 2025

टेपकांड में फंसे अमित जोगी को 6 साल के लिए कांग्रेस से निकाला

amit-jogi_
नई दिल्ली,06जनवरी(इ खबरटुडे)। टेपकांड में नाम आने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के बेटे और कांग्रेस नेता अमित जोगी को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और CWC सदस्य अजीत जोगी के निष्कासन के लिए भी पीसीसी ने एआईसीसी का प्रस्ताव भेजा है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल लाने वाला ऑडियो टेप जारी हुआ था, जिसमें पिछले साल कांकेर की अंतागढ़ विधानसभा सीट के लिए सौदेबाजी का खुलासा हुआ था। 13 सितंबर 2014 को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस ने मंतुराम पवार को बीजेपी ने भोजराज नाग को अपना उम्मीदवार बनाया था।
टेपकांड में फंसे अमित जोगी को 6 साल के लिए कांग्रेस से निकाला टेपकांड में नाम आने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के बेटे और कांग्रेस नेता अमित जोगी को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है।
इस सीट पर भोजराज नाग चुनाव जीते थे। कांग्रेस के मंतूराम पवार ने चुनाव के ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया था जिसके चलते बीजेपी आसानी से जीत गई थी। ऑडियो टेप में बातचीत की रिकॉर्डिंग में ये बात सामने आई थी इस सीट को लेकर सौदेबाजी हुई थी। इस सौदेबाजी के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता, पूर्व सीएम अजित जोगी और उनके अमित जोगी का जिक्र है।

You may have missed