January 24, 2025

झाबुआ-रतलाम मुख्य मार्ग पर पुलिया धंसी, ट्रक पलटा, ड्राइवर गंभीर घायल

jhabua_bridge2

पेटलावद ,05 फरवरी (इ खबर टुडे) । झाबुआ से रतलाम को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बुधवार को पुलिया धंस कर जमींदोज हो गई है। इस दौरान यहां से गुजर रहा ट्रक इसकी चपेट में आकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर घायल हो गया।

ज्यादातर पुलिया स्टेट के जमाने की बनी हुई
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर ज्यादातर पुलिया स्टेट के जमाने की बनी हुई हैं। समय के साथ मार्ग का तो नवीनीकरण हुआ, लेकिन पुल-पुलियाओं की ओर जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। 23 माह पहले दिसंबर 2017 में भी इसके समीप की पुलिया टूट गई थी।

पुलिया धंसने से कपास लेकर जा रहा ट्रक पलट गया
बताया जाता है कि रायपुरिया के समीप पेट्रोल पंप से थोड़ी दूर पर बनी पुलिया सुबह करीब साढ़े 5 बजे करीब अचानक धंस गई। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार झाबुआ से कपास लेकर सरवन जा रहा ट्रक (एमपी 54-जी 2273) यहां से गुजर रहा था, तभी पुलिया धंसने से पलट गया।

ड्राइवर को हाथ और पैर में गंभीर चोट आई
जानकारी के अनुसार इस हादसे में ड्राइवर मोनू पिता इस्माल को हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान वाहनों का लंबा जाम भी लग गया। हालांकि पुलिस प्रशासन ने वाहनों का आवागमन दूसरे मार्ग की ओर परिवर्तित किया।

मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्‍या में वाहन गुजरते हैं
इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों वाहनों का आना जाना होता है। देर शाम तक किसी प्रकार का कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं बन पाया था। शाम करीब 4 बजे दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को क्रेन की मदद से पुलिया से हटाया गया।

You may have missed