जैश चीफ मसूद अजहर ने जारी किया ऑडियो क्लिप, बोला- दबाव में काम कर रहा पाक
इस्लामाबाद,07 मार्च (इ खबरटुडे)। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के मौत की खबर के कुछ दिन बाद एक ऑडियो क्लिप जारी करके सभी अफवाहों को खारिज कर दिया. यह ऑडियो क्लिप बुधवार शाम को एक एन्क्रिप्टेड प्लेटफ़ॉर्म पर जैश द्वारा जारी किया गया. यह ऑडियो क्लिप 10 मिनट का है. इसमें अजहर ने भारत में जेल में अपने समय के दौरान कथित अत्याचार की घटनाओं के बारे में भी बताया. साथ ही उसने कहा कि पाकिस्तान दबाव में काम कर रहा है.
ऑडियो क्लिप में इसकी रिकॉर्डिंग की डेट 4 मार्च बताई गई. क्लिप में कहा गया, ‘मेरी मौत की खबर चल रही है. लेकिन, केवल अल्लाह ही जीवन और मौत तय करते हैं.’ क्लिप में यह भी स्पष्ट किया गया कि वह अपने संगठन के कामकाज में बखूबी जुड़ा हुआ है. उसने मुसलमानों और मदरसों पर हमलों को खत्म करने का आह्वान किया. इसके साथ ही उसने चेतावनी भी दी.
पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पिछले सप्ताह ही यह माना था कि भारत में कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया मसूद अजहर पाकिस्तान में है. उन्होंने यह भी कहा था, ‘मसूद अजहर गंभीर रूप से बीमार है. यहां तक कि वह अपने घर से बाहर निकलने में भी असमर्थ है.’