December 26, 2024

जिले में स्वतंत्रता दिवस उल्लास, उत्साह तथा उमंग के साथ मनाया गया

DSC_4239

????????????????????????????????????

मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा ने किया ध्वजारोहण

रतलाम,15 अगस्त(इ खबरटुडे)।अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूरे जिले में पूर्ण उल्लास, उत्साह तथा उमंग के साथ मनाया गया। स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम जिले भर में आयोजित किए गए। रतलाम जिला मुख्यालय पर स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में पुलिस व होमगार्ड बल द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। पुलिस बैंड ने मधुर स्वर लहरिया बिखेरी।

समारोह में मुख्य अतिथि प्रमेश मईड़ा ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया।

उनके साथ कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी थे। कार्यक्रम में राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, राज्य कृषक आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया, राष्ट्रगान भी हुआ। स्वतंत्रता सेनानियों तथा लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया। पुलिस होमगार्ड, एन.सी.सी तथा स्काउट बलों द्वारा संयुक्त रूप से आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। मुख्य अतिथि ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। हर्ष फायर किया गया, मध्यप्रदेश गान हुआ।

 

समृद्धि एवं प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाए गए। शारीरिक अभ्यास प्रदर्शन किया गया, खिलाडियों द्वारा मलखम्भ प्रदर्शन किया गया। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम में उत्कृष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अन्य व्यक्तियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर एवं डॉ. पुर्णिमा शर्मा ने किया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर जितेन्द्र सिंह चौहान, एडिशनल एसपी प्रदीप शर्मा, एसडीएम रतलाम शहर राहुल धोटे, एसडीएम रतलाम ग्रामीण सुश्री शिराली जैन, जनप्रतिनिधिगण, नागरिक, स्कूली बच्चे आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds