mainरतलाम

जिले के आदिवासी अंचल के पाॅच विद्यार्थी जे.ई.ई.में चयनित

रतलाम 30 अप्रैल(इ खबरटुडे)|रतलाम जिले के आदिवासी अंचल के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई. परीक्षा में सफलता प्राप्त की। क्षेत्र के पाॅच विद्यार्थी इस परीक्षा में चयनित हुए है।

छात्र राहुल पिता शम्भुजी, हरिओम पिता बालचंद्र सिंघाड़, भरतलाल पिता मेहरजी, यश पिता महेन्द्रसिंह देवड़ा एवं कुमारी प्रियंका पिता दलसिंह डोडियार का चयन हुआ है। उक्त जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास प्रशांत आर्य ने बताया कि उक्त चयनित विद्यार्थियों को जे.ई.ई.एडवांस के लिये विभाग द्वारा विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button