जावरा रोड कंटेन्मेंट एरिया में आयुष विभाग के दल ने प्रत्येक व्यक्ति का किया स्वास्थ्य परीक्षण और स्क्रीनिंग
रतलाम,30 अप्रैल (इ खबरटुडे)। बुधवार को शहर के 1 और व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इसके साथ ही शहर में अब तक के कुल पॉजिटिव रोगियों की संख्या 14 पहुच गई है। बुधवार को जावरा रोड निवासी 75 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।महिला पूर्व से ही अस्वस्थ होने के कारण मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है जहाँ उसकी हालत स्थिर है।
उपरोक्त जानकारी अनिल मेहता प्रभारी शास.आयुष औषधालय हतनारा ने देते हुए बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अमला सतर्क हो गया।
महिला के घर के आस पास का इलाका सील कर कंटेन्मेंट एरिया बना दिया गया। कंटेन्मेंट एरिया के प्रत्येक घर के प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण आयुष चिकित्सकों और पैरामेडिकल दल द्वारा किया गया जिसमें डॉ.बलराज चौहान,डॉ आशीष राठौर,डॉ इंतेखाब मंसूरी,कैलाश यादव,हिम्मत लाल अकोदिया,अशोक शर्मा ने इलाके के सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण किया।