mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

मानसिक रूप से कमजोर युवक की विद्युत खम्बे पर चढ़ने के दौरान करंट लगने से मौत

रतलाम,30 अप्रैल (इ खबरटुडे)।जिले के बाजना थाना क्षेत्र में रात्रि के समय अचानक अफ़रा-तफ़री मच गई। क्षेत्र में रहने वाले एक मंधबुद्ध युवक ने अपने घर के पीछे लगे विद्युत के खम्बे पर चढ़ने के बाद विद्युत के तार पकड़ लिया जिससे जोरदार फाल्ट हुआ और युवक नीचे गिर गया। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत गई। इस दौरान क्षेत्र की लाइट भी बंद हो गई।

जानकारी के अनुसार घटना 2 दिन पूर्व की है ,बाजना थाना क्षेत्र ग्राम गढ़ीगमना निवासी राम जी पिता देवा मईड़ा 30 वर्षीय मंगलवार रात करीब 9 बजे अपने पीछे लगे विद्युत के खम्बे पर चढ़ गया और तारो को पकड़ लिया। जिसके कारण क्षेत्र में जोरदार फाल्ड हुआ और रामजी घायल होकर नीचे गिर गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई।

फाल्ड की आवाज सुनकर मृतक का बड़ा भाई हुकिया मईड़ा और क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे ,इस बीच किसी ने मामले सूचना थाने पर दी। घटना की जानकारी मिलने बाजना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर लिया है।

Back to top button