November 18, 2024

जावरा फाटक -सालाखेड़ी सिटी फोरलेन तैयार ,सर्विस रोड के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव

रतलाम,21 मार्च(इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में जावरा फाटक -सालाखेड़ी के बीच करीब 26 करोड़ की लागत से बना सिटी फोरलेन तैयार हो चूका है। सिटी फोरलेन के बाद विभागीय अधिकारी ने सिटी फोरलेन पर सर्विस रोड बनाने की तैयारी भी कर ली है। इसके के लिए करीब साथ करोड़ रूपये का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। हलाकि अभी इसकी मंजूरी नही मिली है.चार किलोमीटर होगी लंबाई
सिटी फोरलेन के सर्विस रोड की लंबाई करीब चार किलोमीटर होगी। सिटी फोरलेन की लंबाई 4.60 किलोमीटर है। पेट्रोल पंप से लेकर अंडर बिर्ज और कुछ हिस्सा प्रतापनगर ओवर बिर्ज का छूटने के बाद करीब चार किलोमीटर की लंबाई बच जाएगी। इसके लिए विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार किया है। सर्विस रोड की चौड़ाई4.5 मीटर की होगी

पुलिया की चौड़ाई बढ़ेगी
सिटी फोरलेन पर फ़वारा चौक से लेकर सालाखेड़ी के बीच कई पुलियाए है जो सिटी फोरलेन के हिसाब से बन चुकी है। अब सवाल यह है कि सर्विस रोड बनाना है तो इन पुलियाओ को भी चौडा करना पड़ेगा। विभाग के प्रस्ताव में पुलियाओं को चौडा करने की बात कही गई है।

You may have missed