November 23, 2024

जावरा पोलिटैक्निक में परेशान हुए सैंकडों छात्र और अभिभावक

पोलिटैक्निक और बीएसएनएल की लापरवाही के चलते नहीं हो सका वैरिफिकेशन

रतलाम,16 जून (इ खबरटुडे)। इंजीनियरिंग में प्रवेश पाने के इच्छुक जिले भर के सैंकडों छात्र और उनके अभिभावक मंगलवार को जावरा पोलिटैक्निक कालेज प्रशासन और बीएसएनएल की लापरवाही के चलते पेहद परेशान हुए। जिलेभर से वैरिफिकेशन कराने पंहुचे छात्र व उनके अभिभावकों को वैरिफिकेशन नहीं होने से निराश वापस लौटना पडा।
उल्लेखनीय है कि एआईईईई और जेईई मेन्स परीक्षा देने के बाद इंजीनियरिंग कालेज में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को काउंसिलिंग से पहले अपने दस्तावेजों का वैरिफिकेशन करवाना पडता है। ये वैरिफिकेशन शासकीय इंजीनियरिंग कालेजों में ही होता है। रतलाम जिले के छात्रों का वैरिफिकेशन केवल जावरा के शासकीय पोलिटैक्निक कालेज में होता है। इस वर्ष वैरिफिकेशन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरु हुई।
मंगलवार को वैरिफिकेशन प्रक्रिया का पहला दिन होने से जिले भर के सैंकडों छात्र अपने अभिभावकों के साथ जावरा पोलिटैक्निक पंहुचे थे। लेकिन जावरा पालिटैक्निक परिसर में ही बीएसएनएल द्वारा टेलीफोन की करीब पांच सौ मीटर केबल खोदी गई है। इस केबल की खुदाई के कारण पोलिटैक्निक कालेज का इन्टरनेट बन्द हो गया। इन्टरनेट बंद होने से छात्रों के वैरिफिकेशन की प्रक्रिया प्रारंभ ही नहीं हो पाई। सुबह साढे दस बजे से जावरा पोलिटैक्निक पंहुचे सैंकडों छात्र व उनके अभिभावक पूरे दिन परेशान होते रहे,लेकिन कालेज प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने को उपलब्ध नहीं था। छात्र व अभिभावकों को वहां से बेरंग लौटना पडा। अभी यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि वैरिफिकेशन की प्रक्रिया कब से सुचारु हो सकेगी?

You may have missed