February 8, 2025

जवानों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सीमा चौकियों तक बिछेगी पाइपलाइन

boder

जयपुर ,06 जनवरी (इ खबरटुडे)। राजस्थान में पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जवानों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन बिछाने और इसे इंदिरा गांधी नहर से जोड़ने का काम किया जाएगा। इसके अलावा वर्षा जल संरक्षण ढांचे भी बनाए जाएंगे। जैसलमेर व बाड़मेर के रेगिस्तानी इलाके में 184 चैकियां हैं और इनमें से सिर्फ 22 पर कुएं या पाइपलाइन से पानी पहुंच रहा है।

बाकी सभी जगह टैंकर से पानी की आपूर्ति की जाती है। इस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये प्रतिमाह खर्च होता है। इन चैकियों पर करीब 15 हजार जवान तैनात हैं। सूत्रों के अनुसार जैसलमेर और बाड़मेर के तीन सैक्टरों को पेयजल की पाइपलाइन से जोड़ने के लिए करीब सौ करोड़ रुपये की परियोजना केंद्र व राज्य सरकार के पास लंबित है।

इसके तहत 83 सीमा चैकियों को पाइपलाइन से जोड़ा जाना है। राजस्थान के जलदाय विभाग के सूत्रों के अनुसार आने वाले बजट में इस योजना को मंजूरी मिल सकती है। पानी की व्यवस्था के लिए वर्षा जल संरक्षण ढांचे भी चैकियों के समीप बनाए जाएंगे।

You may have missed