November 16, 2024

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने छह आतंकियों को किया ढेर, शोपियां में मुठभेड़ खत्म, एक जवान घायल

जम्मू ,16 मई (इ खबरटुडे)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है। वहीं कुपवाड़ा और पुलवामा में भी आंतकियों के साथ मुठभेड़ की खबर मिली। इन मुठभेड़ में अब तक छह आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इनमें तीन आतंकी पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए हैं जबकि तीन आतंकी शोपियां मुठभेड़ में ढेर कर दिए गए।
जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हंदेउ गांव में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें तीन आतंकी मारा गया व एक जवान घायल हो गया। आतंकी की शिनाख्त की जा रही है। वहीं घायल जवान को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया है।

वहीं उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कंडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। 47RR, 28RR और SOG की टीम ने मोर्चा संभाल रखा है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इससे पहले आज सुबह ही जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। जबकि एक जवान भी शहीद हो गया है। वहीं, एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई है। दो जवान और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं।

मौके से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया गया। आपको बता दें कि गुरुवार तड़के से पुलवामा के डालीपुरा इलाके में यह मुठभेड़ चल रही थी जिसमें सुरक्षा बलों ने एक घर में छिपे तीन आतंकियों को मार गिराया।

मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है। शहीद की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई। जबकि एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई। वहीं दो जवान समेत स्थानीय नागरिक घायल हो गए।

मारे गए आतंकियों की पहचान हो गई है। इनमें पुलवामा का रहने वाला नसीर, शोपियां का उमर मीर और एक पाकिस्तानी आतंकी खालिद सुरक्षा बलों ने ढेर किए हैं। ये सभी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे।

You may have missed