December 25, 2024

जम्मू कश्मीर के बारामूला में पकड़े गए जैश के दो आतंकी, सेना और पुलिस पर हमले में थे शामिल

kashmir

नई दिल्ली 22 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आतंकियों की पहचान बारामूला के जबांजपूरा के सफीर अहमद और जामिया मुहल्ला के फरहान फैयाज लिल्लो के तौर पर हुआ है. बारामूला में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के साझा तलाशी अभियान में इन दोनों की गिरफ्तारी हुई है.

जम्मू कश्मीर पुलिस ने अपने लिखित बयान में बताया है कि ये जैश-ए-मोहम्मद के उस आतंकी ग्रुप का हिस्सा है, जो बारामूला और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय है. पाकिस्तान में बैठा एक आतंकी जिसका कोडनेम खालिद है, वह इनको ऑपरेट कर रहा है.

एक एके-47, एक पिस्टल और दूसरे हथियार व गोला-बारुद मिले
पुलिस के मुताबिक, दोनों गिरफ्तार आतंकी बारामूला में 16 अगस्त को सेना और पुलिस के काफिले पर हुए हमले में शामिल थे. इस हमले में सेना के दो जवान और एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ था. इनके पास से एक एके-47, एक पिस्टल और दूसरे हथियार व गोला-बारुद मिले हैं. फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है और उम्मीद है कि इनसे कई अहम जानकारी सुरक्षाबलों को मिल सकती है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds