जनमत के दबाव में झुका जिला प्रशासन,आतिशबाजी से प्रतिबन्ध हटाया,अब जम कर मनाईए खुशियां
रतलाम,04 अगस्त(इ खबरटुडे)। राम जन्मभूमि मन्दिर के शिलान्यास के दिन आतिशबाजी पर जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबन्ध को चौतरफा विरोध के बाद वापस ले लिया गया है। अब जिले भर के रामभक्त जमकर अपनी खुशियों का इजहार करने को स्वतंत्र है।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने पटाखों के क्रय विक्रय और आतिशबाजी पर पन्द्रह दिनों के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया था। जिला प्रशासन का उक्त आदेश प्रसारित होने के तत्काल बाद जनसामान्य में इस आदेश का विरोध प्रारंभ हो गया था। सोशल मीडीया पर भी प्रशासन के इस निर्णय की जोरदार खिलाफत शुरु हो गई थी। आम लोगों की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि हर व्यक्ति इस ऐतिहासिक अवसर पर खुशियां मनाना चाहता है,लेकिन प्रशासन इस पर रोक लगा रहा है।
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राजेश कटारिया ने भी इस प्रतिबन्ध के खिलाफ बयान जारी कर प्रशासन के निर्णय को वापस लेने का आग्रह किया था। आखिरकार जिला प्रशासन को जनमत के दबाव में झुकना पडा और प्रतिबन्ध को शिथिल करना पडा। अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जमुना भिडे ने उक्त प्रतिबन्ध को शिथिल करने का आदेश जारी किया है।