November 22, 2024

जनता के लिए हैप्‍पी न्यू ईयर, 120 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

नई दिल्ली,01जनवरी(इ खबरटुडे)। नए साल के आगाज से पहले जनता के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपए की कटौती की है। इसके अलावा सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 5.91 रुपए की कटौती की गई है। अब गैर सब्सिवहीं कटौती के बाद सब्सिडी वाला सिलेंडर 494.99 रुपए में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 500.91 रुपए थी। नई कीमत एक जनवरी से लागू हो जाएगी। इस महीने दूसरी बार घऱेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। अब दिल्ली में घरेलू सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 494.99 रुपए में मिलेगा। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक बयान जारी कर, इसकी जानकारी दी।

इससे पहले तेल कंपनी ने एक दिसंबर को सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 6.52 रुपए की कटौती की थी। ये कटौती उस वक्त हुई थी, जब पिछले 6 महीने से लगातार गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो रहा था। अकेले इस महीने में ही सब्सिडी वाले सिलेंडर में 14 रुपए की कटौती हुई है। इससे पहले जून से नवंबर के बीच घरेलू सिलेंडर की कीमत में 14 रुपए का इजाफा हुआ था। जो इस कटौती के बाद बराबरी पर आ गया है।

आईओसी ने कहा कि, “अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमतों में गिरावट और रुपया-डॉलर के एक्सचेंज रेट में आई मजबूती के बाद गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपए की बड़ी कटौती की गई है।” कटौती के बाद दिल्ली में 14.2 किलो के गैर सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत 689 रुपए हो जाएगी।

इससे पहले एक दिसंबर को गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 133 रुपए की कटौती की गई थी। इस लिहाज से अकेले इस महीने ही गैर सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत 253 रुपए कम हुई है।

You may have missed