छात्राओं से बदतमीजी पर शिक्षक ने लगाई थी डांट, छात्रों ने डंडों से कर डाली पिटाई
प्रयागराज,06 नवंबर(इ खबर टुडे )। उत्तर प्रदेश में एक शिक्षक को छात्रों को डांटना महंगा पड़ गया। गुस्साए छात्रों ने परिजनों के साथ मिलकर शिक्षक की डंडों से पिटाई कर डाली जिससे वह गंभीर घायल हो गया है। घटना प्रयागराज के बालकरनपुर के आदर्श जनता इंटर कॉलेज की है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक शिक्षक ने कुछ छात्रों को छात्राओं से बदतमीजी करने पर फटकार लगा दी थी।
इससे नाराज छात्रों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। बाद में छात्र परिजन के साथ स्कूल पहुंचे और डांटने वाले शिक्षक की डंडों से जमकर पिटाई कर डाली। छात्रों की पिटाई करने वालों में दो दर्जन से ज्यादा लोग थे।
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी छात्रों और उनके परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। प्रयागराज SP एनके सिंह ने बताया कि ‘स्कूल में हेल्थ कैंप चल रहा था उसी दौरान कुछ लड़के इरादतन या गैरइरादतन कुछ लड़कियों पर गिर गए थे। इस मामले में एक शिक्षक ने हस्तक्षेप किया था और लड़कों को डांट लगा दी थी। इसके बाद लड़कों ने अपने परिजनों को बुला लिया और शिक्षक के साथ जमकर मारपीट की गई। इस मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।’