November 18, 2024

चौबीस घण्टों में 31 नए सैम्पल जांच के लिए भेजे,22 की रिपोर्ट नेगेटिव,74 सैम्पल्स की रिपोर्ट आना बाकी

रतलाम,19 मई (इ खबरटुडे)। पिछले चौबीस घण्टों के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने 31 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल्स जांच के लिए भेजे,जबकि इस दौरान 22 सैम्पल्स की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। अभी 74 सैम्पल्स की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
कोरोना के मामले में रतलाम की स्थिति धीरे धीरे सुधरती हुई दिखाई दे रही है। पिछले तीन सप्ताह से मोचीपुरा कन्टेनमेन्ट एरिया से एक भी नया कोरोना संक्रमित सामने नहीं आया। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने दानीपुरा में बनाए गए कन्टेनमेन्ट एरिया को स्केल डाउन कर दिया और दानीपुरा को पूरी तरह खोल दिया।
इसी तरह स्क्रीनींग के दौरान संदिग्धता पाए जाने पर कुल 31 लोगों के ब्लड सैम्पल्स जांच के लिए मेडीकल कालेज भेजे गए। जबकि मेडीकल कालेज में पहले भेजे सैम्पल्स में से 22 सैम्पल की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। इस तरह अब तक कुल 1086 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए है जिनमें से 922 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। 62 सैम्पल्स रिजेक्ट हुए है.जबकि 74 सैम्पल्स की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 28 कोरोना संक्रमित पाए गए थे,जिनमें से 26 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैैं और अब केवल दो एक्टिव कोरोना संक्रमित बचे है जिनका उपचार जारी है। इन दोनो की स्थिति भी स्थिर बताई गई है। 65 लोगों को क्वारन्टीन सेन्टर में रखा गया है और उनके स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जा रही है।

You may have missed