December 27, 2024

गोरखपुर में दूसरा दिन, योगी की मौजूदगी में उठी राम मंदिर की मांग

yogi

नई दिल्ली,26 मार्च (इ खबर टुडे )। सीएम आदित्यनाथ योगी अपने शहर गोरखपुर के दौरे पर हैं, आज सीएम आदित्यनाथ योगी ने 20वीं सदी के सर्वाधिक प्रसिद्ध हुए योगी, योगिराज बाबा गंभीरनाथ के बृह्मलीन होने के 100 साल पूरे होने के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

पहले से तय था कार्यक्रम
सीएम आदित्यनाथ योगी का यह कार्यक्रम उनके सीएम बनने की घोषणा के पहले से तय था. इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक आदित्यनाथ योगी ही थे लेकिन उनके सीएम बनकर वहां पहुंचने से माहौल बिल्कुल बदल गया. आज कार्यक्रम में सीएम आदित्यनाथ योगी ने कई पुस्तकों का विमोचन भी किया.

क्या है आगे का कार्यक्रम?
सीएम योगी दो दिन के दौरे पर गोरखपुर आए हैं और आज उनके दौरे का आखिरी दिन है. आज वे जीडीए सभागार में गोरखपुर मंडल के आला अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे. कल उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया था.

योगी की मौजूदगी में उठी रममंदिर की मांग
गोरखपुर में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की मौजूदगी में अयोध्या के महंत ने उठाई राम मंदिर की बात. अयोध्या के दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास ने कहा कि रामजन्म भूमि पर मंदिर ज़रूर बनेगा और मस्जिद वहां नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दूसरे पक्ष को एक मौका दिया है, अगर वो मान गए तो ठीक, वरना केंद्र और यूपी में हमारी ही सरकार है, मंदिर निर्माण तो होकर रहेगा.

अयोध्या नहीं जाएंगे आदित्यनाथ योगी
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने अयोध्या जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. आदित्यनात ने कहा कि कल अयोध्या नहीं जाएंगे पहले संतो से चर्चा करेंगे.

योगी के स्वागत में सजा गोरखपुर
आदित्यनाथ के स्वागत के लिए गोरखपुर को भव्य रूप से सजाया गया है. चप्पे-चप्पे पर पोस्टर बैनर लगाए गए हैं, फूलों से सजावट की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गोरखनाथ मंदिर छावनी में तब्दील हो गया है.

कैलाश मानसरोवर के श्रद्धालुओं को सौगात
कल गोरखपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ योगी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा एलान किया. अब यात्रा पर जाने वाले हर शख्स को एक लाख रूपए का सरकारी अनुदान मिलेगा, साथ ही कैलाश मानसरोवर भवन का भी निर्माण किया जाएगा, वहीं योगी के मंत्री मोहसिन रज़ा ने अमीर मुसलमानों से हज सब्सिडी छोड़ने की अपील की है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds