खुले में शौच को रोकने हेतु विभागों के अधिकारी 10 अगस्त तक देगें शपथ पत्र
रतलाम ,29 जुलाई (इ खबरटुडे)। शासकीय सेवक तथा पंचायत राज संस्थाओं के अधीन कार्यरत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, संविदा, दैनिक वेतनभागी अधिकारी एवं कर्मचारियों के घर में व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय निर्मित होकर उनका उपयोग उनके एवं उनके पूरे परिवार द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा हैं।
विभाग से संबंधित कोई भी अधिकारी/कर्मचारी खुले में शौच नहीं करता हैं। इस प्रकार का शपथ पत्र 10 अगस्त तक सभी विभागीय अधिकारियों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही जिला पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा ने सभी अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होने बताया हैं कि यदि ग्रामीण फॉलोअप में कोई भी अधिकारी/कर्मचारी खुले में शौच करते हुए पाया जाता हैं तो संबंधित कर्मचारी के विभाग प्रमुख पर पचास रूपये की राशि जुर्माने के रूप में प्रतिदिवस के मान से अधिरोपित की जायेगी।